शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

Dewas - पुलिस ने विधायक की गाड़ी से निकाला हूटर, चालान बनाया | Kosar Express

आष्टा पुलिस की कार्यवाही - इंदौर भोपाल बायपास पर काटा चालान, निकाला हूटर

देवास। नेता - छुटभइये सब हूटर लगा कर घूम रहे है। जहाँ तहा हूटर बजा कर खुद को VIP महसूस होने का आनंद लेने लगे। ऐसे में जिन प्रशासनिक अधिकारीयों और पुलिस को हूटर की जरुरत होती है उनके हूटर बजाने पर कोई असर ही नहीं होता।



निर्वाचन अयोग के सख्त निर्देश के बाद अब हूटर लगी गाड़ियों पर कार्यवाही हो रही है। गुरुवार को देवास जिले के बागली से बीजेपी विधायक चम्पालाल देवड़ा का इंदौर भोपाल राजमार्ग पर आष्टा पुलिस ने न सिर्फ 3 हज़ार का चालान काट दिया बल्कि गाडी से खुद हूटर भी निकलवा दिया। जब यह कार्यवाही हुई तब खुद विधायक चम्पालाल देवड़ा गाड़ी में बैठे थे।

अब देखना ये होगा की जब पुलिस ने विधायकों को नहीं छोडा तो छुटभइये नेता कैसे बचेंगे....!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.