कौसर एक्सप्रेस : खबर का असर
देवास। दो माह पहला ही उज्जैन से ट्रांसफर हो कर आयीं CSP शकुंतला रुहल का ट्रांसफर कुछ दिन पहला ही शुजालपुर कर दिया गया था। CSP शकुंतला रुहल ने देवास में विगत दिनों एक बहुत बड़े सट्टे के अड्डे पर दबिश दे कर अपनी जिम्मेदारी को निभाया था ।
मिली जानकारी के अनुसार CSP शकुंतला रुहल को पुनः देवास CSP का कार्यभार दे दिया गया है। भोपाल से स्थान्तरित हो कर आये नवागत CSP विजय शंकर द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अटैच कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.