मंगलवार, 3 जुलाई 2018

देवास - भाजपा नेता रामेश्वर दायमा की होटल से अवैध शराब जब्त | Kosar Express


देवास। भाजपा नेता रामेश्वर दायमा की होटल से अवैध शराब आबकारी विभाग द्वारा पकड़ी गयी। होटल के अंदर से तीन पेटी देशी शराब और एक पेटी विदेशी शराब की जब्त की गयी। 

भाजपा नेता की यह होटल विकास नगर चौराहे पर है। नवागत सहायक आबकारी आयुक्त दुबे के द्वारा भाजपा के नेता रामेश्वर दायमा की विकास नगर स्थित होटल पर कार्रवाई करते हुए तीन पेटी देशी शराब और एक पेटी विदेशी शराब की जब्त की गयी। पार्षद पति रामेश्वर दायमा के खिलाफ आबकारी विभाग की धारा 34/1 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.