Wednesday, 25 July 2018

भीड़ ने पुलिस अधिकारी की पीट-पीटकर मार डाला, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से किया हमला | Kosar Express

फरार वारंटी को पकड़ने गए एएसआई पर बदमाशों ने कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से किया हमला, मौत
छिंदवाड़ा में एक एएसआई को पीट पीटकर मार डाला गया।
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के चुनाव क्षेत्र छिंदवाड़ा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने फरार बदमाश जौहर ठाकुर को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एसआई देवचंद नागले की मौत हो गई जबकि एक आरक्षक एवं कोटवार घायल हुए हैं। 


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमरेठ थाने में तैनात एसआई देवचंद नागले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश जौहर ठाकुर जमुनिया जेठू गांव में मौजूद है। सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर नागले एक कोटवार और आरक्षक को साथ में लेकर बगैर हथियार के गांव में चले गए। पुलिस टीम को आता देख बदमाश जौहर ठाकुर ने पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश की परंतु एसआई नागले ने उसे भागते हुए दबोच लिया। 

पुलिस टीम द्वारा बदमाश को पकड़ते देख उसके परिवार के सदस्यों और गांववालों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। एसआई नागले पर जैसे ही हमला हुआ उनके साथ मौजूद आरक्षक अनिल कुम्हले और कोटवार उनको छोड़कर भाग गए। मौके पर एसआई नागले अकेले रह गए। भीड़ ने लाठी और कुल्हाड़ी से एसआई नागले को तब तक पीटा जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई। 

ये भी पढ़े -

सिर पर सवार था खून, परिजनों ने 20 साल से जंजीरों में कैद रखा



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.