पूरी बस जलकर हुई खाक
सीहोर। इंदौर भोपाल हाईवे पर बीती रात एक चार्टर्ड बस में आग लग गई। घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक देवास के बॉबी ट्रेवल्स की बस भोपाल से इंदौर जा रही थी। सीहोर के पास जहांगीरपुरा जोड़ पर अचानक इस यात्री बस का टायर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण बस में आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। टायर के पास से लगी आग ने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया। जिस समय घटना हुई उस समय बस में ज्यादा यात्री नहीं थे। जो यात्री थे वे तुरंत बस से नीचे उतर गए, लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। जब घटना हुई उस समय क्षेत्र में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी बावजूद इसके बस ने आग पकड़ ली। बस देवास आरटीओ से देवास की श्रीमति मनीषा यादव के नाम से रजिस्टर्ड है।
आगजनी की घटना पर सीहोर से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
![]() |
इंदौर भोपाल हाईवे पर बीती रात एक चार्टर्ड बस में आग लग गई। घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। |
जानकारी के मुताबिक देवास के बॉबी ट्रेवल्स की बस भोपाल से इंदौर जा रही थी। सीहोर के पास जहांगीरपुरा जोड़ पर अचानक इस यात्री बस का टायर फट गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण बस में आग लग गई। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। टायर के पास से लगी आग ने धीरे-धीरे पूरी बस को चपेट में ले लिया। जिस समय घटना हुई उस समय बस में ज्यादा यात्री नहीं थे। जो यात्री थे वे तुरंत बस से नीचे उतर गए, लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। जब घटना हुई उस समय क्षेत्र में हल्की-हल्की बारिश हो रही थी बावजूद इसके बस ने आग पकड़ ली। बस देवास आरटीओ से देवास की श्रीमति मनीषा यादव के नाम से रजिस्टर्ड है।
आगजनी की घटना पर सीहोर से दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Ye chartered bus nahi hai kam se kam jhuti news to mat do apni publicity ke liye
जवाब देंहटाएंkis angle se jhuti khabar dikh gyi aapko
हटाएं