Thursday 26 July 2018

देवास कलेक्टर बंगले के बाहर विचरण करते सुवर की फोटो वायरल होने के बाद सुअर पालको को सुअरो को शहर से बाहर भेजने की सख्त चेतावनी

देवास। सोशल मीडिया में कलेक्टर बंगले के सामने सुवर विचरण करते हुए एक फोटो वायरल हुई। तुरंत एक बैठक की गई और फिर नगर निगम ने सुवर पालकों को चेतावनी जारी की है।

शहर मे आवारा घुमने वाले सुअरो पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु शहर से बाहर भेजने की सख्त चेतावनी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा एक बैठक के दौरान दी गई। बैठक कलेक्टर कार्यालय मे विगत दिनो सम्पन्न हुई। जिसमे निगम आयुक्त विषालसिह चौहान, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सीएस जाट सहित सुअर पालक उपस्थित रहे।

बैठक संपन्न
बैठक मे सुअर पालको को अपने सुअरो को शहर से बाहर करने हेतु 7 दिवस का समय दिया गया। निष्चित समयावधी पश्चात अगर सुअर पालक निर्देषो का पालन नही करते है तो उनके विरूद्ध रासुका जैसी कठोर कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावेगी। साथ ही जो सुअर पालक नगर निगम मे कार्यरत है। उनके विरूद्ध नौकरी बर्खास्तगी की कार्यवाही भी की जावेगी।

बैठक मे सुअर पालक राकेश कैलाश, राकेश कुरेश, रवि राजू, राजू विनोद, सुजीत सजनलाल, सुभाष मुकेश, भैयालाल घारू, दीपक सांगते, धनराज सांगते, राकेश रामप्रसाद आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.