एक ही मांग - दरिंदों को फांसी पर लटकाओ, इससे कम सजा मंजूर नहीं
![]() |
मासूम बच्ची से गैंगरेप के विरोध और दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर पर प्रदर्शन हुए माली समाज के लोग |
- दूसरा दरिंदा आसिफ भी गिरफ्तार, बोला-बच्ची को अकेला देख ले गए थे
- आरोपी के गांव वाले बोले- दरिंदे का शव गांव में नहीं दफनाने देंगे
- मंदसौर-नीमच जिले के कई गांव-कस्बे विरोध में बंद रहे
![]() |
ज्ञापन देते हुए कांग्रेसजन |
मंदसौर में स्कूली छात्रा के साथ दुषकर्म एवं हत्या के प्रयास को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व ब्लाक अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू के नेतृत्व में एवं पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा की उपस्थिति में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर श्रीकांत पांडे को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मध्य प्रदेश में इन दिनों आपराधिक अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें दुषकर्म की घटनाएं सबसे अधिक हो रही है वही कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। मंदसौर में स्कूली छात्रा का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रयास इसका जीता जागता प्रमाण है। आए दिन हो रही इस तरह की घटना से हर देश का नागरिक आक्रोशित एवं पालक गण भयाक्रांत है। अपराधियों के हौसले राजनीतिक संरक्षण के चलते लगातार बढ़ते चले जा रहा है जिसमें सत्ताधारी दल का विशेष वरद हस्त इन अपराधियों को प्राप्त है। इस ज्ञापन के माध्यम से हम आप से मांग करते हैं कि मंदसौर में हुए बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या में लिप्त अपराधियों को शीघ्र से शीघ्र फास्ट कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाई जाए।
BJP MLA ने मंदसौर रेप पीड़िता की मां से कहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.