Monday 4 June 2018

देवास - बस ने महिला को मारी टक्कर, इंदौर में इलाज के दौरान मौत | Kosar Express



देवास। आज सुबह कोठारी नर्सिंग होम के सामने इंदौर से ब्यावरा जा रही बस MP-41-AA-2727 ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला का सिर फट गया। जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गयी। महिला को प्राथमिक उपचार दे कर इंदौर रेफर कर दिया गया। महिला के सिर पर पाँच टांके आये थे जिससे महिला को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी, जिसके कारण महिला को इंदौर रेफर किया गया। और इंदौर में इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गयी।


महिला का नाम शोभा तिवारी था। और वह कोठारी नर्सिंग होम में काम करती थी।



बस की ज्यादा गति के कारण हुआ हादसा

वहाँ पर मौजूद लोगो के अनुसार बस की स्पीड ज्यादा थी। जिससे वह कंट्रोल नहीं हो पायी। और महिला को टक्कर मार दी। सुचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बस को जप्त करके सिटी कोतवाली पर खडी करवा दी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.