पिछले वर्ष 58 वे नंबर पर था देवास
![]() |
स्वच्छता सर्वेक्षण की जारी की गई रैंकिंग में देवास 68 वे नंबर पर |
देवास । स्वच्छता सर्वेक्षण की जारी की गई रैंकिंग में देवास 68 वे नंबर पर है। इसके साथ ही पडोसी शहर इंदौर पिछले वर्ष की तरह नंबर 1 पर बरक़रार है, वही राजधानी भोपाल ने भी दूसरा स्थान बरकरार रखा है, खरगौन 15 पर, उज्जैन 17 वे नंबर पर, मंदसौर 24 एवं जबलपुर 25 वे स्थान पर है, लेकिन ग्वालियर रैंकिंग में पिछड़ गया है। पहले ग्वालियर 27 वें नंबर पर था अब वह एक रैंकिंग नीचे 28 वें नंबर पर पहुंच गया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में देवास को इस बार 68 वे नंबर पर ही संतोष करना है। पिछले वर्ष देवास को 58 वा नंबर मिला था। इस वर्ष रैंक 10 अंको में कम हुई है।
इस वर्ष प्रतिस्पर्धा कठिन थी
वर्ष 2017 में देश मे 400 शहरों के मध्य स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा थी। इस बार पुरे देश मे लगभग 4000 छोटे बड़े शहर प्रतिस्पर्धा मे शामिल थे। जिसमे देवास को 68 वा स्थान मिला है।
प्रदेश में मिला 13 वा स्थान
इस बार प्रदेश में 378 नगरीय निकाय शामिल थे। जिसमे देवास 13 वा स्थान मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.