Saturday, 23 June 2018

देवास - स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में देवास 68 वे नंबर पर, देखे लिस्ट | Kosar Express

पिछले वर्ष 58 वे नंबर पर था देवास 

स्वच्छता सर्वेक्षण की जारी की गई रैंकिंग में देवास 68 वे नंबर पर

देवास । स्वच्छता सर्वेक्षण की जारी की गई रैंकिंग में देवास 68 वे नंबर पर है। इसके साथ ही पडोसी शहर इंदौर पिछले वर्ष की तरह नंबर 1 पर बरक़रार है, वही राजधानी भोपाल ने भी दूसरा स्थान बरकरार रखा है, खरगौन 15 पर, उज्जैन 17 वे नंबर पर, मंदसौर 24 एवं जबलपुर 25 वे स्थान पर है, लेकिन ग्वालियर रैंकिंग में पिछड़ गया है। पहले ग्वालियर 27 वें नंबर पर था अब वह एक रैंकिंग नीचे 28 वें नंबर पर पहुंच गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में देवास को इस बार 68 वे नंबर पर ही संतोष करना है। पिछले वर्ष देवास को 58 वा नंबर मिला था। इस वर्ष रैंक 10 अंको में कम हुई है। 

इस वर्ष प्रतिस्पर्धा कठिन थी 
वर्ष 2017 में देश मे 400 शहरों के मध्य स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा थी। इस बार पुरे देश मे लगभग 4000 छोटे बड़े शहर प्रतिस्पर्धा मे शामिल थे। जिसमे देवास को 68 वा स्थान मिला है। 

प्रदेश में मिला 13 वा स्थान 
इस बार प्रदेश में 378 नगरीय निकाय शामिल थे। जिसमे देवास 13 वा स्थान मिला है। 




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.