![]() |
सलमान खान की फिल्म रेस 3 ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। |
मुंबई। बाबा सिद्दीकी ने हर बार की तरह इस बार भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में नामी लोग शामिल हुए और हमेशा की तरह बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे नज़र आए। खास तौर पर सलमान खान और उनका परिवार दिखाई दिया।
जी हां, बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान खान पहुंचे। उम्मीद थी कि इस पार्टी में शाहरुख़ खान भी शरीक होंगे लेकिन जानकारी मिलने तक शाहरुख़ नहीं पहुंचे थे। यह पार्टी सलमान और शाहरुख़ के लिए इसलिए भी खास होती है क्योंकि इसी पार्टी में कुछ साल पहले दोनों की दोस्ती ने फिर से नया रूप लिया था। इस पार्टी में सलमान खान तो मौजूद थे ही वहीं उनका पूरा परिवार भी शामिल हुए। इस मौके पर सलमान खान के पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान भी मौजूद थे।
अब बात करें बॉलीवुड के बाकी सितारों की तो आपको बता दें कि इस पार्टी में सलमान की होरोइनें शामिल हुईं। सलमान खान के साथ बिग स्क्रीन पर धमाका करने वाली कटरीना कैफ कुछ इस अंदाज में नज़र आईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.