Tuesday 15 May 2018

देवास के ग्राम नकलन में दो भाइयो ने मिलकर कर सब्बल, चाकू के वार सें दो साढू भाइयों का कत्ल


देवास। मामूली विवाद में बीएनपी थाना क्षेत्र के ग्राम नकलन में दो साढू भाइयों का मर्डर हो गया। मर्डर करने वाले आरोपी आपस में सगे भाई हैं। बीएनपी पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात मामूली विवाद के चलते आरोपी आनंदी नाथ पिता शिवनाथ और कमलनाथ पिता शिवनाथ ने मिल कर पडोसी राधेश्याम नायक और उसके साढू भाई इन्दरसिंह नायक निवासी मोहम्मदपुर की सब्बलए चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। मारपीट में राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ गंभीर घायल इन्दरसिंह की उज्जैन में अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार एक आरोपी आनंदी नाथ की पत्नी नीतू से मृतकों का विवाद हो गया था जिसके बाद देर रात आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की जिसमे दोनों की मौत हो गई। एक मृतक इंदर सिंह दोनों पड़ोसियों का झगड़ा सुलझाने के लिए अपने साढू भाई राधेश्याम के घर आया हुआ था लेकिन विवाद के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम उज्जैन में किया जा रहा है। दोनों आरोपी फ़िलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

साभार-PVS

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.