भोपाल/ चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा हैद्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के गढ़ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा से लगभग 500 भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल होने भोपाल आ पहुंचेद्य बेहद गुपचुप तरीके से आये इन कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों से प्रदेश की सियासत गरमा गई हैद्य विदिशा में भी इसको लेकर कोई जानकारी लीक नहीं हुई और भोपाल में भी कांग्रेस के कई नेताओं को भी इसकी खबर नहीं रही!
मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल के अनुसार विदिशा से 500 सौ से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं, यह सभी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय कांग्रेस में शामिल होने के लिए पहुंचे थेद्य सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली हैद्य सभी स्थानीय सांसद और विधयकों से नाराज बताये जा रहे हैं, सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली हैद्य पीसीसी में अचानक इतनी संख्या में लोगों के आ जाने से मेला जैसा माहौल हैद्य अचानक हुए इस घटनाक्रम ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है!
अचानक पीसीसी पहुंची कार्यकर्ताओं की भीड़ ने सियासी हलचल बढ़ा दी हैद्य चुनाव से पहले कांग्रेस ने शिवराज के गढ़ में सेंध लगाकर भाजपा को बड़ा झटका दिया हैद्य कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पहले ही कहा था कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.