Monday 9 April 2018

CWG Day-5: टेबल टेनिस के बाद बैडमिंटन की मिक्स्ड टीम का कमाल, भारत के खाते में अब 10 गोल्ड

विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में सोमवार को बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम गोल्ड 
मेडल मैच में भारत ने मलेशिया को 3-1 से मात दे दी. जिससे भारत के गोल्ड मेडलों की संख्या 10 
हो गई.मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी जीती. सिंगल्स में 
किदांबी श्रीकांत ने भी बाजी मारी, लेकिन मेंस डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग 
चंद्रशेखर शेट्टी हार गए. आखिरकार साइना नेहवाल ने अगला मैच जीतकर भारत को गोल्ड दिला दिया. 
इससे पहले भारत ने कभी भी राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में स्वर्ण नहीं जीता था

इससे पहले टेबल टेनिस में पुरुष टीम के गोल्ड मेडल मैच में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी. 
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी कल भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. फाइनल के पहले मैच में
(एकल) अचंता शरथ कमल, दूसरे मैच में साथियान गणासेकरन और तीसरे मैच (युगल) में 
हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने जीत हासिल की.राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस को शामिल 
किए जाने के बाद यह पहली बार है जब भारत ने महिला और पुरुष दोनों वर्ग में टीम स्वर्ण पदक जीता है. 
यह भारत का 9वां गोल्ड मेडल रहा.
टेबल टेनिस टीम
जीतू राय का गोल्ड पर निशाना

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने गोल्ड
मेडल जीता. इसी स्पर्धा में भारत के ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल 
मुकाबले में जीतू ने 235.1 अंक हासिल किए, जबकि मिथरवाल को 214.3 अंक मिले. 233.5 
अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कैरी बेल ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके साथ ही भारत 
के खाते में 8वां गोल्ड मेडल जुड़ा.
शूटर मेहुली (सबसे बाएं) और अपूर्वी (सबसे दाएं)
इसके बाद महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में भारत की निशानेबाज मेहुली घोष को 
सिल्वर मेडल मिला.इसी स्पर्धा में अपूर्वी चंदेला को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. अपूर्वी ने फाइनल
में 225.3 का स्कोर बनाया. गोल्ड मेडल के लिए मेहुली घोष और सिंगापुर की शूटर मार्टिना
लिंडसे के बीच कांटे की टक्कर हुई. दोनों निशानेबाजों ने 274.2 का स्कोर किया और मुकाबला 
शूट ऑफ तक पहुंच गया. लेकिन आखिरकार सोने के तमगे पर सिंगापुर की शूटर ने निशाना 
साधा. आखिरी शॉट में मेहुली ने 9.9 का स्कोर किया, वहीं मर्टिना ने 10.3 का स्कोर किया.

सोमवार को सबसे पहले वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने पुरुषों के 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर 
मेडल जीता. प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाया. उन्होंने स्नैच में 152 और क्लीन एंड 
जर्क में 200 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता. वेटलिफ्टिंग में भारत का यह कुल 9वां 
पदक है.
शूटर जीतू राय और ओम मिथरवाल
भारत ने 10 गोल्ड, 4 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज के साथ कुल 19 मेडल हासिल कर लिए हैं और मेडल टैली में 
वह तीसरे नंबर पर है.

भारत के वेटलिफ्टर प्रदीप सिंह (बाएं से पहले)
मुक्केबाजीः पुरुषों के 52 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में गौरव
भारतीय मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने पुरुषों के 52 किलोवर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना 
ली है. गौरव ने अंतिम-16 दौर में घाना के अकिमोस अनांग एम्पियाह को एकतरफा रहे मैच में 5-0 से 
मात दी. घाना के अकिमोस को गौरव के आगे कमजोर देखा जा रहा था. वह गौरव के पंचों का सामना 
नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में उन्होंने भारतीय मुक्केबाज के आगे घुटने टेक दिए. गौरव का सामना अब 
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के मुक्केबाज चार्ल्स केइमा से होगा.

मुक्केबाजीः पुरुषों की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में मनीष
भारत के मुक्केबाज मनीष कौशिक ने पुरुषों की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर 
लिया है. मनीष ने इस स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के मुक्केबाज मिशेल एलेक्जेंडर 
को 4-0 से मात दी. मनीष ने अंतिम-16 में मिशेल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और उन पर अपना
 दबदबा बनाए रखा.

एथलेटिक्स: पुरुषों की ऊंची कूद के फाइनल में तेजस्विन
भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 
तेजस्विन ने करारा स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर के ग्रुप-ए में पांचवां स्थान
 हासिल किया. इस स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉप-12 एथलीट ही फाइनल में प्रवेश कर सकते 
हैं और ऐसे में तेजस्विन ने ग्रुप-ए में 2.21 मीटर की कूद लगाते हुए फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल 
में पहुंचने वाले शीर्ष-12 एथीलटों में तेजस्विन को तीसरा स्थान हासिल हुआ है.

अनुभवी साइना का दम दिखा

थलेटिक्सः हीमा दास 400 मीटर के सेमीफाइनल में
भारत की धावक हीमा दास ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने हीट-5 में 52.11 सेकेंड का समय निकाला और अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहीं. हर हीट में से शीर्ष-4 एथलीट सेमीफाइनल में जाएंगी.

वेटलिफ्टिंगः पदक से चूके गुरदीप
भारत के गुरदीप भारोत्तोलन की 105 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग की स्पर्धा में पदक से चूक गए. वह चैथे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 175 का सर्वाधिक भार उठाया. जबकि क्लीन एंड जर्क में 207 का सर्वाधिक भार उठाया. उनका कुल स्कोर 382 रहा. क्लीन एंड जर्क में गुरदीप के दो प्रयास और स्नैच में एक प्रयास असफल रहा और इसी कारण वह पदक से चूक गए.

वेटलिफ्टिंगः महिलाओं के इस वर्ग में कोई पदक नहीं
पूर्णिमा पांडे को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 90 किलो-प्लस वर्ग स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. पूर्णिमा ने इस स्पर्धा में कुल 212 किलो का भार उठाया और छठा स्थान हासिल किया. भारत की लालचानहिमी कुल 194 किलोग्रम वजन उठाकर सबसे आखिरी स्थान पर रही हैं. फिजी की लिफ्टर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है.

एथलेटिक्सः महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पूवाम्मा को 5वां स्थान
भारत की पूवाम्मा राजू ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा की हीट-1 में पांचवां स्थान हासिल किया है. पूवाम्मा ने 53.72 सेकेंड का समय निकाला. वह पहला स्थान हासिल करने वाली बोट्सवाना की अमांती मोंटशो से 0.176 सेकेंड पीछे रहीं. जमैका की अनास्तिासिया ले रॉय ने 51.37 सेकेंड का समय निकाला और दूसरा स्थान हासिल किया.

बैडमिंटन टीम का गोल्डन जश्ननिशानेबाजी: पुरुष स्कीट फाइनल में हारे स्मित

भारत पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में निराशा हाथ लगी. स्मित को इस स्पर्धा के फाइनल में अंतिम छठा स्थान हासिल हुआ. स्मित के लिए फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसका खामियाजा उन्हें हार से चुकाना पड़ा. वह छह प्रतिस्पर्धियों के फाइनल से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी थे.

तैराकी: 200 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में चूके नटराज
स्विमिंग के मेंस 200 मीटर बेकस्ट्रोक में भारत के श्रीहरि नटराज फाइनल के लिए क्वालिफाई करने से चूक गए. नटराज अपनी हीट में छठे स्थान पर रहे.

गोलाफेंक: फाइनल में हारे तेजिंदर सिंह
भारत के तेजिंदर सिंह पुरुषों की गोलाफेंक स्पर्धा के फाइनल में हार गए. गोलफेंक के फाइनल में तेजिंदर सिंह आठवें पायदान पर रहे. तेजिंदर ने 19.42 मीटर की दूरी तक गोला फेंका.

एथलेटिक्सः मोहम्मद अनस 400 मीटर के फाइनल में
पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मोहम्मद अनस ने सेमीफाइनल की तीसरी हीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया. अनस ने 45.44 सेकेंड का समय निकाला.
एथलेटिक्स : 10,000 मीटर के फाइनल में हारीं सूर्या
महिलाओं की 10,000 मीटर स्पर्धा में भारत की लोगानाथन सूर्या को हार का सामना करना पड़ा.
करारा स्टेडियम में हुई स्पर्धा में कुल 19 महिला धावकों ने भाग लिया, जिनमें सूर्या 13वें पायदान
पर रहीं. सूर्या ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 32 मिनट 23.56 सेकेंड का समय निकाला.




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.