Saturday, 28 April 2018

इलाज के नाम पर तांत्रिक ने किया बलात्कार, पीड़िता बच्चे सहित गायब

पुलिस आरोपी तांत्रिक और पीड़ित महिला की तलाश कर रही है

दिल्ली में एक विवाहिता तंत्रमंत्र और अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक ढोंगी तांत्रिक की हवस का शिकार बन गई. वारदात के बाद आरोपी तांत्रिक फरार हो गया. पीड़िता के मकान में किराए पर रहने वाले तांत्रिक ने महिला के साथ रेप किया और फिर वहां से भाग निकला.

वारदात बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके की है. जहां शबनम (बदला हुआ नाम) नामक महिला अपने पति और 3 बच्चों के साथ रहती है. पीड़िता की मां के अनुसार करीब एक साल पहले उस्मान नामक एक शख्स बतौर किरायेदार उनके मकान में रहने आया था. वह अकेला ही वहां रहता था.

वह एक तांत्रिक था, जो झाड़ फूंक और तंत्र मंत्र का काम करता था. वह अपने आपको पहुंचा हुआ तांत्रिक बताता था. इसी दौरान शबनम की किरायेदार तांत्रिक के साथ बोलचाल शुरू हो गई. उसने पीड़ित महिला से खाना बनाकर देने की बात कही, जिसके बदले वो महीने के कुछ पैसे देने को राजी हो गया.

कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा. इसी दौरान अचानक शबनम की तबीयत खराब रहने लगी. तांत्रिक उस्मान ने महिला को पूछने पर बताया कि उस पर कोई ऊपरी साया आदि है. वो कभी पीड़िता को ताबीज देता तो कभी उसे अपने पास से पीने को पानी देता. धीरे-धीरे उस्मान पीड़ित महिला को अपने साथ निजामुद्दीन दरगाह ले जाने लगा.

कुछ दिन पहले वो पीड़िता और उसके बच्चों को अपने साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर ले गया. जहां वो एक होटल के कमरे ठहरे. वहां तांत्रिक ने खाने नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को दे दिया. जिसके बाद उसने पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद आरोपी तांत्रिक पीड़ित महिला लेकर वापस आया और परिवार सहित उसे जान से मारने की धमकी दी. फिर वह पीड़िता और उसके बच्चों को पंजाबी बाग के पास छोड़कर भाग गया. कई दिन बीत जाने के बाद बीती 23 तारीख को महिला के घर दो लड़के आए, जिन्होंने पीड़िता से कहा कि उस्मान उसे बाहर बुला रहा है. महिला ने बाहर जाकर देख तो कोई नहीं था.

तभी महिला ने डर कर पुलिस को 100 नंबर पर कॉल की. पुलिस मौके पर जा पहुंची. महिला ने पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने रेप और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही थी कि मुकदमा दर्ज होने के 2 दिन बाद अचानक शबनम अपने एक माह के बच्चे के साथ गायब हो गई.

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के 2 दिन बाद शबनम बच्चे के साथ गायब है. उन्हें शक है कि एक बार फिर तांत्रिक उस्मान उनकी बेटी को अपने वश में करके साथ ले गया है. उन दोनों का अभी तक कुछ अता पता नहीं है. पीड़ित परिवार को भी लगातार धमकियां मिल रही हैं.

अब पीड़ित महिला की इस कहानी में कितनी सच्चाई है ये तो पुलिस जांच का विषय है. बहरहाल, पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और पीड़िता की तलाश शुरू कर दी है.


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.