Friday 20 April 2018

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडल का विस्तार कल, नौ नए मंत्री लेंगे शपथ

कैप्टन के नए मंत्रियों के नाम सूखजिंदर सिंह रंधावा, सूखविंदर सरकारिया, विजय इंद्र सिंगला, भरत भूषण आशु, सुंदर श्याम अरोड़ा, ओ.पी. सोनी, राणा गुरमीत सोढी, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिंह सिद्धू हैं.

चंडीगढ़ः पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार वाले मंत्रिमंडल का कल विस्तार होगा. कैप्टन की कैबिनेट में नौ नए मंत्री शामिल होंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी और अपने नए मंत्रियों के नाम बताए. राहुल गांधी से आज फिर बैठक के बाद सभी नामों पर सहमति बनी. पंजाब में अभी मुख्यमंत्री समेत नौ मंत्री हैं.

विभागों की बात करें तो मुख्यमंत्री कैप्टन के पास सबसे ज्यादा 42 विभाग हैं. कैप्टन सरकार में एक साल बाद मंत्रीमंडल का विस्तार हो रहा है. पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं कांग्रेस ने इनमें से 77 जीती हैं. नियम के मुताबिक पंजाब में 17 मंत्री बनाए जा सकते हैं. बता दें कि मंत्रियों के कम होने के कारण सीएम ऑफिस में फाइले इकट्ठी हो रही थीं जिससे आम जनता के काम रुक रहे थे.

इसके अलावा दो अन्य मंत्रियों रजिया सुल्तान और अरुणा चैधरी को राज्य मंत्री से कैबिनेट मिनिस्टर बनाया जाएगा. कैप्टन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शपथ ग्रहण कल शाम 6.30 बजे चंडीगढ़ में होगा.

ये हैं कैप्टन सरकार नौ नए मंत्री
कैप्टन के नए मंत्रियों के नाम सूखजिंदर सिंह रंधावा, सूखविंदर सरकारिया, विजय इंद्र सिंगला, भरत भूषण आशु, सुंदर श्याम अरोड़ा, ओ.पी. सोनी, राणा गुरमीत सोढी, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिंह सिद्धू हैं.

राहुल गांधी से मुलाकात में पहले नहीं बनी थी बात
कैप्टन अमरिंदर सिंह इससे पहले भी मंत्री मंडल विस्तार को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके थे. इस मुलाकात में दोनों बीच नए मंत्रियों के नामों को लेकर सहमति नहीं बनी थी. सूत्रों के मुताबिक एक ओर जहां कैप्टन अपने करीबियों के नाम आगे बढ़ा रहे थे वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी नाराज नेताओं के नाम मुहर लगाने की बात कह रहे थे.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.