मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

दाता हजरत कबीट शाह वली के उर्स में उमड़े जायरीन



देवास। शहर के वारसी नगर के पीछे स्थित सर्वधर्म एकता का प्रतिक दाता हजरत कबीट शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह के मजारे शरीफ पर रविवार को एक दिवसीय उर्स मुबारक मनाया गया। उर्स को लेकर केपी मित्रमण्डल द्वारा पिछले दो हफ्तों से तैयारी की जा रही थी। सुबह से मजार परिसर में जायरीनों का जियारत के लिए आना-जाना शुरू हो गया था। दरगाह शरीफ को गुलाब के फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। पूरे परिसर में इत्र की खुशबू महक रही थी। जो जायरीनों को बहुत लूभा रही थी। दोपहर में कव्वाली के साथ-साथ काफी मन्नतों की चादरे भी पेश की गई। शाम 5  बजे केपी मित्रमण्डल के नेतृत्व में सालाना चादर पेश की गई। तत्पश्चात फातेहा ख्वानी हुई व प्रसादी का वितरण किया गया। उर्स में देवास सहित दूर-दूर से आए लोगों ने भी अपनी हाजरी दी। कार्यक्रम में बच्चों का तुलादान व गोद भराई की रस्म भी अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान महाराज विक्रमसिंह पवार भी उपस्थित रहे। अंत में आभार केपी मित्र मण्डल ने माना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.