Saturday, 21 April 2018

भाजपा के संस्थापक प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को कचरे के ढेर में देखकर कांग्रेसजनो को बर्दाश्त नहीं हुआ

प.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं हुई....कचरे के ढेर से उठाकर , ससम्मान महापौर निवास पर सौंपी....
आज देवास के मुखर्जी नगर इलाके के नगर निगम के गोंडाउन में भाजपा के संस्थापक प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को कचरे के ढेर में देखा. आसपास दारू की ख़ाली बोतल, सुअर का विचरण, ये दृश्य देखकर कांग्रेसजनो को बर्दाश्त नहीं हुआ. भाजपा शासित नगर निगम के ग़ैर ज़िम्मेदाराना अधिकारियों का प.मुखर्जी के प्रति ये सम्मान व नज़रिया, वो भी भाजपा सरकार में, देखकर कांग्रेसजनो का मन दुखी हुआ.

तुरंत पूर्व सांसद सज्जन सिंह जी की अगुवाई में कांग्रेसजनो ने प.मुखर्जी जी की प्रतिमा को कचरे के ढेर से उठाया पानी से धोया, दुग्धाभिषेक किया, कंकू लगाया, अगरबत्ती लगायी, माला पहनायी, ससम्मान गाड़ी में बैठाकर भाजपा के महापौर के निवास पर, उनकी अनुपस्थिति में वहाँ मौजूद ज़िम्मेदारों को सौंपी. और कहाँ कि जिनके बदौलत आज सत्ता मिली है. कम से कम उनका सम्मान तो क़ायम रखो, यदि मूर्ति उपयोग की नहीं है तो भी उसे सम्माजनक जगह रखो, नहीं तो मल्हार समरती मंदिर ( जहाँ खंडित मूर्तियाँ रखी हुई है ) में रखे,
आज जब नफ़रत के इस दौर में देश भर में मूर्तियाँ खंडित की जा रही है , ऐसे में कांग्रेसजनो की ये सह्रदयता प्रशंसनीय है, भाजपाइयो को भी इससे प्रेरणा लेना चाहिये,  सरदार पटेल की 4 हज़ार करोड़ ख़र्च कर मूर्ति लगाने वाली मोदी सरकार को भी ये जानकारी भेज रहे है ये कांग्रेसजन.
सज्जन वर्मा जी की अगुवाई में हुए इस कार्य के दौरान कांग्रेस नेता मनोज राजानी , असलम शेख़ , रामवीर सिकरवार , जय शास्त्री , राहुल पवाँर , रमेश व्यास , ज़ाकिर शेख़ , संतोष मोदी ,अनिल गोस्वामी, शोएब शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.....

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.