सोमवार, 5 अगस्त 2019

Dewas - अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करने वाले SDM का तबादला | Kosar Express


देवास। कहने को तो कांग्रेस सरकार मिलावट खोरी करने वालों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन माननीय कमलनाथ दे रहे हैं, पर बड़े अफसोस की बात है कि देवास एसडीएम जीवन सिंह रजक जो अपने कार्यकाल के दौरान कई अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई कर चुके हैं जैसे मिलावटी दूध, स्कूल जांच का मुद्दा हो या फिर मिलावटी खाद की जांच का मुद्दा हो ऐसे कई मामले के साथ ही कई दूध डेयरीओं पर भी अपनी सख्ती से कार्रवाई करना एसडीएम जीवन सिंह रजक को महंगा पड़ गया ।जिसका नतीजा उनको तबादले के रूप में दिया गया, वहीं इन मिलावट खोरो पर कार्रवाई की तारीफ मीडिया सहित देवास शहर की जनता भी कर रही हैं। एक तरफ कमलनाथ मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर एक ईमानदार अधिकारी पर इस प्रकार से तबादला करना शहर में चर्चा का विषय बन गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.