Tuesday 13 November 2018

Video | Dewas - मंत्री जी को जनता ने याद दिलाये वादे, मंत्री जी हाथ जोड़ कर निकल गये | Kosar Express

 जनता ने दीपक जोशी से कहा - 'वोट दिया है, भीख नहीं मांग रहे'
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

देवास। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वहीं प्रदेश में 15 साल से सत्ता में काबिज बीजेपी के नेता भी अब गाँव गाँव वोट के लिए जनता के बीच पहुँच रहे हैं। लेकिन अब जनता भी उन नेताओं से हिसाब मांग रही है और अधूरे वादों को याद दिलकार आइना भी दिखा रही है। प्रदेश भर में जगह-जगह ऐसे मामले सामने आये हैं। अब मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और हाटपिपल्या से बीजेपी प्रत्याशी दीपक जोशी को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी हाटपिपल्या से चुनाव लड़ रहे हैं। हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के लिए दीपक जोशी केलोद गांव पहुंचे, जहां बैंड बाजे के साथ उन्होंने जनसम्पर्क किया और लोगों से समर्थन माँगा।  इस बीच कुछ नाराज लोगों ने जोशी को कुर्सी पर बैठकर अधूरे वादे याद दिलाये| इस दौरान नाराज लोगों ने कहा कि हमने आपको वोट दिए हैं आपसे भीख नहीं मांग रहे।  इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


देखें वीडियो

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.