Thursday 27 September 2018

Dewas - हुसैनी इज्तिमे की तैयारियां जारी, शहर काजी ने किया अवलोकन | Kosar Express

29 सितम्बर को होगा हुसैनी इज्तिमा

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हुसैनी इज्तिमा ऐतिहासिक होगा। शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी ने मोहम्मदी चौक स्थित कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। गौरतलब है कि 29 सितंबर को सेंट अशरफ फाउंडेशन के तत्वावधान में इज्तिमा आयोजित किया जाता है जिसमें प्रख्यात इस्लामिक विद्वान भाग लेंगे। वल्र्ड सूफी फोरम के चेयरमैन व ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के फाउंडर पीरे तरीकत सैयद मो. अशरफ अशरफी जिलानी उप्र से शिरकत करेंगे। हुसैनी इज्तिमे में हजरत इकबाल मियां चिश्ती बारगाहे हिंदलवली अजमेर से महफिल में खुशबू बिखेरेंगे। कार्यक्रम में कारंटा गुजरात से हजरत कमर कुतबी साहब वाकए करबला पर मुफस्सल प्रवचन देंगे।



साथ ही बुरहानपुर से पीरे तरीकत हजरत अब्दुल बाकी बाबा अशरफी अध्यक्षता करेंगे। इस होने वाले इज्तिमे में उप्र से अल्लामा कारी गुलाम नबी आलम साहब निजामी, मालेगांव से हाफिज मकसूद साहब अशरफी नात पेश करेंगे। बुरहानपुर से शायरे इस्लाम हजरत एजाज उम्मीदी व महाराष्ट्र से शरीफ अहमद कमाल शाह अशरफी, उज्जैन से मेहबूब आलम साहब रिजवी, महेश्वर से काजी हाफिज आशिक हुसैन अशरफी, खंडवा से गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी शिरकत करेंगे। इसी तरह पूरे मालवांचल से उलेमा शिरकत करेंगे। शहर सीनियर अशरफी की सरपरस्ती में यह आयोजन होगा जिसमें सबसे बड़ी नियाजो फातेहा लंगरे इमाम हुसैन का आयोजन भी होगा। महिलाओं के बैठने का विशेष इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिरकत करने की गुजारिश काजी नोमान अहमद, सुल्तान एहमद अशरफी, नजीर सर अशरफी, सईद खान अशरफी, राजा कुरैशी, जावेद खान, आमिन शेख, मुन्ना मैकेनिक, जलील भाई सिया, हबीब अशरफी सर आदि ने की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.