देवास। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 21 से 23 सिंतबर तक स्पोर्टस काम्पलेक्स कैडी श्रीलंका में आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा के लिए देवास से सुमित पटेल का चयन हुआ था। सुमित पटेल ने प्रतियोगिता में बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका आदि देशों से मुकाबला कर देश के लिए गोल्ड मेडल, ट्रॉफी और सटीफिकेट जीता।
सुमित पटेल के गोल्ड मेडल जीतकर वापस लोटने पर लोकेश विजयवर्गीय, अशोक पोरवाल आदि इष्टमित्रों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सुमित पटेल ने बताया कि उसे प्रतियोगिता में शामिल होने जाने को लेकर प्रशासन और विधायक ने कोई सहयोग नहीं किया था। मित्रों के सहयोग के कारण प्रतियोगिता में शामिल होकर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.