- आवेदक का विवाह नहीं होने से कराई लुटेरी दुल्हन से शादी
- 3 दिन रहने के बाद ही घर से फरार हो गई थी लुटेरी दुल्हन
- पुलिस ने आरोपिया लुटेरी दुल्हन एवं उसके 6 साथियों को किया गिरफ्तार
देवास। दिनांक 29.10.2024 को थाना औद्योगिक क्षेत्र में आवेदक दिनेश भाट पिता रूपनारायण भाट उम्र 38 वर्ष निवासी अमोना देवास द्वारा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उसकी शादी नहीं हुई थी और इसी कारण उसकी पहचान पिंटु सिंह निवासी नौगांव जिला उज्जैन से हुई थी जिसने शादी करवाने का झांसा देकर याकुब नामक व्यक्ति एवं उसके सहयोगियों के माध्यम से दिनेश से 1,70,000/- रुपये की ठगी की। आवेदक को याकुब चाचा और अमृतलाल कुमावत निवासी खेड़ा कासून जिला उज्जैन ने यह भरोसा दिलाया कि वे उसकी शादी प्रतिभा नामक युवती से करवाएंगे जो पिंकी नाम की महिला निवासी मांगलिया चौराहा इंदौर की बहन थी। दिनांक 26.10.2024 को कोर्ट मैरिज एवं मंदिर में विवाह की रस्में करवा दी गईं। बाद में युवती प्रतिभा तीन दिन बाद आवेदक के घर से भाग गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 1141/24 धारा 318(2),83,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। टीम द्वारा आरोपीगण पिंटु सिंह,याकुब चाचा,अमृतलाल पिता बद्रीलाल कुमावत निवासी खेड़ा कासून थाना घटिया उज्जैन,राधाबाई पति शिवनारायण चौहान निवासी बड़ा गणपति जिन्सी चौराहा इंदौर को पुर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम द्वारा शेष आरोपिगण राकेश उर्फ जयंतीलाल पिता अमरसिंह धुर्वे निवासी ग्राम चोरबा थाना कांटाफोड़ हाल मुकाम मयूर नगर इंदौर को दिनांक 19.05.2025 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी पिंकी पति गिरधारीलाल निवासी पंचम की फेल राधाकृष्ण मंदिर के पास इंदौर एवं रामभरोसे पिता मांगीलाल मेहरा निवासी कुशवाह नगर थाना बाणगंगा इंदौर को दिनांक 20.05.2025 को जिला इंदौर से गिरफ्तार कर आरोपियों से प्रकरण के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.