देवास। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/ भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है । इसी तारतम्य में थाना सिविल लाईन में कर्मदीप चौराहा स्थित चाय की दुकान पर दो पक्षो के बीच पीवीसी फाल्स सीलिंग के ठेके लेने की बात को लेकर दोनो पक्षो द्वारा पत्थरबाजी की गई । उक्त घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सिविल लाईन मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे एवं उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया । उक्त घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा शांति भंग करने वाले आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतू निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों के आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध शांति भंग करने संबंधी धाराओं में कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी-
01.आकाश परमार पिता जगदीश परमार उम्र 22 साल निवासी LIG मुखर्जी नगर देवास ।
02.अजय परमार पिता जगदीश परमार उम्र 24 साल निवासी LIG मुखर्जी नगर ।
03.विकास परासिया पिता कैलाश परासिया उम्र 24 साल निवासी उपाध्याय नगर ।
04.शुभम योगी पिता जगदीश योगी उम्र 26 वर्ष निवासी 73 राजाराम नगर देवास ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन सबक” के तहत सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो पोस्ट करने वाले अब तक कुल 17 असामाजिक तत्वो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है । देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.