Tuesday 10 September 2024

देवास यूथ फाउंडेशन के युवाओं ने मिलकर बनाया जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने का विश्व रिकॉर्ड | Kosar Express

 


देवास यूथ फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने एक लक्ष्य बनाया, उन्होंने 15 दिनों तक रोज 500 जरूरतमंद लोगों को खाना पहुंचाने का लक्ष्य रखा और 13 दिन के अंदर 8021 लोगों तक खाना पहुंचाने का लक्ष्य सफल बनाया। यह कार्य करने से देवास यूथ फाउंडेशन का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।


टीम के अभिषेक और विनीत ने बताया की उनकी टीम पिछले 7-8 महीने से देवास शहर में सेवा कार्य कर रही है और अभी 13दिन के अंदर (12/07/24 से 24/07/24) उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है।


इस कार्य को सफल बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा है।


टीम में - अभिषेक बगवाना, शुभम सोनी, विनीत गुप्ता, विनोद परमार,विशाल सिंह सोलंकी(बन्ना), कल्पना परमार, निकिता सूर्यवंशी, आरती परमार, निकिता बगवाना, अर्चना परमार और हिमांशु गरोड़ा शामिल थे।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.