Thursday 28 December 2023

Dewas - कलेक्‍टर ने 7 आरोपियों को किया जिलाबदर | Kosar Express

देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत 07 आरो‍पियों को जिलाबदर किया है। जिसमें बादशाह पिता जहीर खान उम्र 28 साल निवासी जबरन कॉलोनी देवास, सुनील बघेल उर्फ सुनील चायपत्ति पिता रमेश बघेल उम्र 40 साल निवासी त्रिलोकनगर ईटावा देवास, सुधीर पिता राजमल कुमावत उम्र 49 साल निवासी सिया थाना बीएनपी देवास, राहुल पंवार पिता गजराजसिंह पंवार उम्र 26 साल निवासी रालामण्‍डल, विजय पिता गोवर्धन उम्र 25 साल निवासी मनासा थाना हाटपीपल्‍या, अर्जुन पिता विक्रम गुर्जर उम्र 32 साल निवासी सिखेडी थाना भौंरासा को एक-एक साल एवं सवाईसिंह पिता रामचन्‍द्र प्रजापत उम्र 35 साल निवासी पीर पाड़ल्‍या थाना पीपलरांवा को छ: माह के लिए जिला बदर किया है।

नीमच के अरबाज बने मिस्टर एमपी, देवास में आयोजित हुई मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप

  कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने आदेश दिया है कि यह सभी आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

सांसद और जिला पंचायत सीईओ में विवाद, झूमा झटकी...!
सांसद ने कहा जिला पंचायत सीईओ नए है उन्हें बहुत कुछ सीखना है और मैंने वही सिखाने का प्रयास किया है झूमा झटकी जैसी कोई बात नहीं हुई
हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने मामला कुछ और ही बताया

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.