बुधवार, 27 अप्रैल 2022

Video | Dewas - मंदिर व मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, 41 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, चांदी की मूर्तियां सहित 10 लाख रुपए का चोरी का सामान जप्त | Kosar Express

देवास। मंदिर व मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी करने वाले अंतर राज्य चोर गिरोह का देवास पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 10 लाख रुपए का चोरी का सामान जप्त पुलिस ने जप्त किया है। गिरोह के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देवास जिले के कांटाफोड़ चापड़ा आदि जगह पर मंदिर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए देवास एसपी डॉक्टर शिवदयाल द्वारा थाना प्रभारी बागली की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी के माध्यम से लगभग एक दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है। 41 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप सहित तीन चांदी की मूर्ति आरोपीयो से जप्त की गई। मुख्य आरोपी कालू पिता पहाड़ सिंह सहित लाखन और शंकर को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.