Thursday 21 April 2022

Video | Dewas - शहर की सड़कों पर आम आदमी बनकर घूमे एसपी, पान की दुकान पर जाकर मांगी चरस गांजे की पुड़िया | Kosar Express

 

देवास। बीती रात देवास एसपी अचानक औचक निरीक्षण पर निकल गए देवास शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में एसपी ने भ्रमण किया साथ ही लोगों की तलाशी ली गई तो कई दुकानों पर जाकर चरस गांजे की पुड़िया मागी, साधारण लिबास में देवास एसपी को किसी ने पहचाना तक नहीं, नाहर दरवाजा के पास बनी पान की दुकान पर एसपी सादे कपड़ों में आकर खड़े हो गए, लेकिन थाने पर कुछ पुलिस वालों ने उनको पहचान लिया जिससे पूरे थाने में हड़कंप मच गया, देवास एसपी ने पान की दुकान किराना दुकान में जाकर जाकर चरस गांजे की पुड़िया मागी तो राहगीर लोगों से पूछताछ की गई, कई लोगों की तलाशी भी ली गई, देवास में पहला ऐसा मौका था जब देवास एसपी शाम करीब 8:00 बजे शहर की सड़कों पर आम आदमी बनकर घूम रहे थे।


एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पुलिस के लोग अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलियम करते हैं उनको चेक करने के लिए उन को प्रोत्साहित करने के लिए मैं खुद बाइक पर निकला हूं, पिछले कई महीनों से संवेदनशीलता हमारे प्रदेश में और देश में देखने को मिल रही है जिसको लेकर हमारे थाना प्रभारी अपने कस्बों अपने थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हैं, हमने उनको हिदायत दी है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी शाम के समय फील्ड में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.