गुरुवार, 6 जनवरी 2022

Video | Dewas - मंदिर से दानपेटी हुई चोरी, चैनल गेट के ताले तोड़कर मंदिर की दानपेटी चुरा ले गए चोर | Kosar Express

 

देवास। शहर के सनसिटी-2 में स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी चोरी की और फरार हो गए। जिसकी सूचना क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को दी जिसके बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। हांलाकि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला था जिसमें दो बदमाश बाइक पर दान पेटी ले जाते हुए नजर आ रहे थे।


औद्योगिक थाना अंतर्गत सनसिटी पार्ट-2 स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में कल देर रात को अज्ञात चोर घुसे और चेनल पर लगे दो ताले तोडक़र दान पेटी चुरा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा मंदिर पहुंचे तो चेनल पर लगे ताले गायब थे। जब पुजारी ने मंदिर में अंदर जाकर देखा तो वहां से दान पेटी गायब मिली। मामले की सूचना पुजारी ने आसपास के लोगों को दी। उसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.