बुधवार, 26 जनवरी 2022

Video | Dewas - पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दी सट्टे के अड्डे पर दबिश, मैजिक और ऑटो में बैठकर पुलिस पहुंची सट्टे अड्डे पर | Kosar Express

देवास। सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे चल रहे सट्टे के अड्डे पर फिल्मी स्टाइल में दबिश दी है, पुलिस मैजिक और ऑटो में बैठकर अड्डे तक पहुंची और वहां दबिश दे कर 21 आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही 72 हजार रुपए नगद और सट्टा सामग्री जप्त की है। देखा जाए तो सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक सट्टे का अड्डा बड़े आकार में संचालित किया जा रहा है। शहर की जनता का कहना है कि पुलिस कप्तान को हाजी असलम के अड्डे पर कार्रवाई करने में क्यों डर लग रहा है? सिटी कोतवाली के कंजर मोहल्ले में असलम मुल्तानी उर्फ मंजरा के अड्डे पर कोतवाली पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं करती है। पुलिस को उस अड्डे से भारी मात्रा में प्रसाद मिल रहा है क्या? ब्रिज के नीचे कई बार कार्रवाई करने के बाद भी फिर अड्डा क्यों संचालित हो जाता है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.