देवास। एक साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । जानकारी के अनुसार फरियादी ओजस पिता राजेन्द्र सोहनी उम्र 25 वर्ष निवासी 142 एलआयजी जवाहर नगर ने पुलिस को बताया कि बीते 30 दिसम्बर को वह ऑनलाइन कुछ सामान बेच रहा था बेच उसी दौरान उस सामान को खरीदने के लिए उसको एक कॉल आया और ऑनलाइन पेमेंट को लेकर उसे क्यू आर कोड भेजे जिसे स्कैन करने पर 30 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के बीच दो अलग-अलग खातों से 1 लाख 48 हजार रुपए कट गए। जिसके पश्चात फरियादी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज करके मामले को जांच में लिया है। कुछ दिन पहले भी मोती बंगला निवासी 20 वर्षीय युवक के साथ आरोपी द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लगभग 38 हज़ार रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड किया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.