देवास। करीब 4 माह पूर्व थाना बागली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव नेमावर रोड चापड़ा पर संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है, उक्त सूचना पर बारीकी से जांच करने पर पुलिस को पाया गया कि शव सवित्रा बाई पाटीदार निवासी चापड़ा जिला देवास का है। जिसकी जांच में हत्या करना पाया गया। पुलिस के जांच करने पर पाया गया कि मृतिका द्वारा सिद्धेश्वर के साथ मिलकर ब्याज पर पैसे चलाने का कार्य किया जाता था। मृतिका द्वारा सिद्धेश्वर से पैसों की मांग की जा रही थी, जिससे आरोपी सिद्धेश्वर द्वारा परेशान होकर अपने परिवार के साथ मिलकर सुमित्रा बाई की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी। जिसमें हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सिद्धेश्वर, देवकरण, निलेश, हर्षित व नरेंद्र पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त सराहनीय कार्य में बागली थाना सहित देवास साइबर सेल की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.