Monday 6 September 2021

Dewas - मोबाइल पर खेल रहा था PubG गेम, चिल्लाया और हो गई मौत | Kosar Express

 

सांकेतिक तस्वीर

देवास। ऑनलाइन मोबाइल गेम की वजह से कई हादसे होते है, ऐसा ही एक और हादसा सामने आया है। युवा वर्ग से ले कर स्कूल छात्र तक ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलते हुए दिखाई देते है। देवास के अमोना में एक 11 वीं का छात्र पबजी गेम खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक से चीखा और बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक दीपक



जानकारी के अनुसार देवास के अमोना में पबजी खेलने के दौरान 11वीं के छात्र दीपक पुत्र रमेशचंद्र राठौर उम्र 19 वर्ष की रविवार को मौत हो गई है। वह गेम खेलते समय अचानक चीखा और बेहोश हो गया। परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिवार वालों का कहना है कि वह दिव्यांग था, इसलिए बाहर कम ही जाता था। घर पर हर समय गेम खेलता रहता था। दो दिन से वह ज्यादा ही गेम खेलने लगा था। वह रविवार दोपहर अपने घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक जोर से चीखा और बेहोश हो गया उसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए, तब तक उसकी मौत हो गई थी।


औद्योगिक पुलिस ने अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज किया है। पीएम के बाद सोमवार सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मौत स्थिति स्पष्ट करने के लिए मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी।

हमें फेसबुक पर लाइक करें 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.