![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत कोविड 19 के कारण प्रभावित हुई पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए शासन ने अब शालाओं को भी खोलने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 20 सितंबर से कक्षाओं को पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। विद्यार्थियों के साथ ही सभी शिक्षक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन आवश्य करें, जिससे पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कोविड 19 के संकट के बाद मध्यप्रदेश महा वैक्सीन अभियान और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कर हम पुन: उस स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां हम शालाओं को फिर से शुरु कर सकें।अत: हमने 20 सितंबर 2021 से कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास कुल क्षमता के 50% के साथ प्रारंभ किये जाएंगे। कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय शत-प्रतिशत क्षमता से संचालित होंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी विद्यालय एवं छात्रवासा 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.