Friday 23 April 2021

Dewas - थाना परिसर हाटपीपल्या में थाना प्रभारी ने नगर सुरक्षा समिति सदस्यों को नवीन परिचय पत्र वितरित किये गए | Kosar Express

 



देवास/हाटपिपलिया। (अंकित कांठेड़) नगर सुरक्षा समिति हाटपीपल्या के सदस्य कोरोना कर्फ्यू के दौरान हाटपीपल्या के प्रमुख चौराहों निरन्तर अपनी सेवा दे रहे है, अपनी सेवा देने वाले नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को थाना परिसर हाटपीपल्या में नवीन परिचय पत्र थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी द्वारा वितरित किये गए साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण भी किया गया।


इस दौरान थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने नगर सुरक्षा समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति के सदस्य लगातार अपनी सेवा दे रहे है चाहे वह नवरात्रि के दौरान देवास हो या कोई त्योहार, अभी कोरोना कर्फ्यू में भी लगातार हाटपीपल्या के प्रमुख चौराहों पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी सेवा दे रहे है जो कि प्रशसनीय है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.