देवास। जिले के ग्राम बरोठा तहसील थाना अंतर्गत बीती देर रात को दुल्हन को लेकर लौट रही बारातियों से भरी बस लखवाड़ा से जेतपुरा की और जा रही थी। जो तेज गति से सिरोल्या में एक अंधे मौड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई और एक पेड़ में जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। करीबन 40 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जिनमें से 6 गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया गया। वहीं इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। घटनाके चलते पुलिस जांच कर रही है।
बीती देर रात को जिले के बरोठा तहसील के ग्राम जेतपुरा की और बारातियों से भरी बस क्रमांक एमपी 41 पी 1480 पलटी खा गई थी। जिसमें 65 यात्री बैठे हुए थे जिसमें 40 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची जहां सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। वहीं इन घायलों में 6 लोगों की हालत अत्यंत गंभीर थी जिन्हें उपचार के लिए इंदौर भेजा गया था। जिसमें इंदौर जाते समय दो लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया है की बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बताया गया है की इस बारात के लिए दो बसों को अधिग्रहण किया गया था। जिसमें एक बस पलटी खा गई थी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.