Tuesday 4 August 2020

Dewas - महात्मा गांधी जिला अस्पताल से दया और सेवा की बिदाई, जनता त्रस्त, मरीजो के परिजन पानी को तरस रहे | Kosar Express


देवास। कमीशनखोरी, लापरवाही और अव्यवस्थाओं के लिये चर्चित महात्मा गांधी जिला अस्पताल में सामान्य मरीज और उनके परिजन हमेशा परेशान रहते हैं। कभी डाक्टर और स्टाफ के अभद्र व्यवहार से, कभी कमीशनखोरी और लूटमार से। कोरोना संक्रमण से तो यहां अवस्थाओं की बारिश हो रही है। परिसर में आवारा पशुओं का विचरण और गंदगी से तो मरीजों के परिजन परेशान हैं लेकिन चिकित्सालय के मुख्य द्वार के सामने होटल से लगा नल जिसमें मरीजों के परिजन बर्तन, हाथ धोकर पानी पीते थे। नल को मरीजों के परिजनों का कहना है कि एसडीएम साहब ने इस नल को बंद कराया है इसी के साथ शनिवार रविवार को यह होटल भी बंद करा दी गई जिससे परिजन को मरीजों के दूध व पानी गर्म करने में काफी दिक्कतें आ रही है। उनके बंद होने से काफी परेशानी आ रही है। अब मरीजों के परिजन को पानी की बॉटल और पाउच खरीद कर अपना काम चलाना पड़ रहा है। मरीजों के परेशान परिजन नल बंद कराने से नाराज हैं आखिर नाले के किनारे पेड़ के नीचे नल से किसी को क्या परेशानी थी?  कलेक्टर, विधायक, सांसद, एसडीएम और अनेक नेता जनप्रतिनिधि बार-बार यहां आकर जांच और जन सुविधाओं के लिए सेवा सक्रियता दिखाते हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं कर पाते हैं। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जनहित में शनिवार रविवार को होटल खुली रखने व नल को शीघ्र प्रारंभ करवाएं यही निवेदन और मांग मरीजों के परिजन कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.