शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

Video | Dewas - खेत पर बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चो की डूबने से मौत, 1 घण्टे की मशक्कत के बाद रेसक्यू टीम ने तीनों बच्चों के शव निकाले | Kosar Express


देवास। भोपाल रोड़ पर ग्राम जेतपुरा के निकट एक खेत पर बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चो की डूबने से मौत हो गई तीनों तालाब के बीच गहरे पानी में नहाते हुए पहुंच गए थे, जिसके चलते अचानक से डूब गए। तीनो बालको के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लगभग 1 घण्टे से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद तीनों बच्चो के शव निकाल लिए गए। 

मृतकों के नाम -

  1. राज कुमावत पिता कमल मालवीय उम्र 11 साल
  2. आदित्य पिता संदीप पंडित उम्र 12 साल
  3. निहाल मालवीय पिता कमल मालवीय उम्र 11 साल


तीनों मृतक बालक निवासी आवास नगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.