देवास। विगत 10/11 दिनों से तीनबत्ती चौराहा, दरगाह चोराहा, बोहरा मस्जिद के आसपास क्षेत्र को बैरिकेड लगा कर सील किया गया है, यहां बाहरी सड़कों पर तो दवाई का छिड़काव किया गया है, मगर इस क्षेत्र की मैन गली तीनबत्ती चौराहा से बोहरा मस्जिद की है यहां 5/6 रोज से सफाई नहीं की जा रही है?
सफाई नहीं होने से गंदगी सडांध मार रही है ,गली के रहने वाले परिवारों में महामारी बढ़ने का खतरा बढ़ता नजर आने लगा है
महामारी कोरोनावायरस जेसी परिस्थितियों से जहां देशवासी लड़ रहे हैं, रमजान का पवित्र महीने शुरू हो गया है और ऐसे समय में भी इस गली की उपेक्षा,सफाई के नाम लापरवाही बरती जा रही है इस गली में दवाई का छिड़काव एक दिन भी नहीं किया गया है, सफाई व्यवस्था लापरवाही उजागर करती नजर आ रही है नगर निगम आयुक्तमहोदय से क्षेत्र के रहवासियों ने इस गली में सफाई करने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.