Wednesday 20 May 2020

12वीं का टाइम टेबल घोषित, 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी परीक्षा | Kosar Express


भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। ये परीक्षा 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। 4 दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि अब माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं कक्षा के शेष पेपर नहीं होंगे, वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा जून माह में होगी। इसके बाद अब 12वीं के शेष पेपर की तारीखें घोषित कर दी गई हैं।

परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, यह जरूरी निर्देश है-


  • परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को अपने नाक मुंह पर नकाब/कपड़े से ढँक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा।
  • अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हो।
  • परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने के दौरान जारी किए गए सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
  • परीक्षार्थी एवं अन्य सर्व संबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भली-भांति नोट करें। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार संपन्न होगी।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.