Friday 17 April 2020

Dewas - सब्जियों के भाव में आया उछाल, किराना व्यापारी ने भी बढ़ाया दाम, जिला कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग | Kosar Express


देवास। शहर में इन दिनों रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के भाव में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कोरोना की महामारी के चलते प्रशासन के आदेश पर लाक डाउन में आम लोग अपने अपने घरों में बंद है।

जहां एक तरफ गरीब बस्तियों के परिवार में रोजी रोटी के लाले पड़े हुए है परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। 

वहीं सब्जियो के भाव में बढ़ोतरी की खबर आने लगी है, अचानक सब्जी बेचने वालो ने रेट बढ़ा दिये है। जिससे गरीब और निचले स्तर के परिवार को पालन पोषण में किल्लत आने लगी है।

टमाटर, आलु, गिलकी,भटे, करेले सुरजने की फली आदि सब्जी ठेले पर फेरी लगाकर बेचने वालों ने अपनी मनमानी से भाव बड़ा दिये है। वहीं किराना व्यापारी ने भी तेल, दाल, शक्कर, चावल ,आदि के भाव में बढ़ोतरी कर दी है।
जिला प्रशासन इस बढ़ोतरी पर तत्काल रोक लगाने की कार्यवाही के आदेश प्रदान करें, ताकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को कुछ राहत मिल सके।

कौसर एक्सप्रेस की आवाज

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.