देवास। लॉक डाउन के दौरान खरीदी करने के लिए एक दिन छोड़कर 3 घंटे की छूट दी जा थी है। जिसमे लोगों को भीड़ बाजार में इस तरह टूटी जैसे आगे कुछ मिलेगा ही नहीं। कई किराना दुकानें खाली हो गई। लोगों ने ढेर सारी खरीदी कर घर में माल भर लिया है। वहीं कुछ दूकानदार निर्धारित भाव से अधिक मूल्य में वस्तुए बेचते नज़र आये।
पेट्रोल पंप से ले कर मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकान, दूध डेयरी, किराना दुकान पर जमकर भीड़ रही, इस दौरान संक्रमण की संभावना कई गुना बढ़ गई। वहीं कई लोग फालतू घूमते भी नजर आए। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सभी चीजें आपको निरंतर उपलब्ध रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.