देवास। कर्फ्यू लगने के बाद भी लोग आदेश का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं। अनावश्यक रूप से ही घरों से बाहर निकल रहे लोगों पर शहर के पुलिस थाना क्षेत्रों में कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं।
पुलिस ने बताया की कलेक्टर के आदेशानुसार लॉकडाउन व कर्फ्यू लगने के बाद लोग आदेश का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते कोतवाली थानातंर्गत सयाजी द्वार पर गुरूवार की रात्रि को अनावश्यक घूम रहे चंपालाल पिता सुखराम ठाकुर व उसके साथ एक अन्य साथी घूम रहा था। जिस पर पुलिस ने दोनों को धारा 488, 34 में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।
इसी तरह औद्योगिक थानातंर्गत मधुमिलन चौराहे पर रईस पिता अब्दुल वहिद निवासी खारी बावड़ी के खिलाफ पुलिस ने धारा ।88, 279 व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा इसी थाना क्षेत्र में मधुमिलन चौराहे पर गिरधारीलाल पिता मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम शिवनारायण आक्या थाना बरोठा, जितेन्द्र पिता भीमसिंह पवार उम्र 29 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर, खुमान पिता नारायण मालवीय उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पाण्डी थाना भौंरासा के खिलाफ धारा 88, 279 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसके साथ ही थाना सिविल लाइन में पुलिस सहायता केन्द्र उज्जैन रोड इटावा पर से मौसम पिता हरीशंकर नामदेव उम्र 35 वर्ष निवासी त्रिलोक नगर, सुनील पिता मांगीलाल उम्र 40 वर्ष निवासी प्रताप नगर, रूपसिंह पिता प्रहलाद सिंह ठाकुर उम्र 47 वर्ष निवासी पुष्पकुंज कालोनी के खिलाफ पुलिस ने धारा 88, 34 में प्रकरण दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.