शिप्रा नदी के पुल पर चाकू दिखाकर नगदी व मोबाइल लूटा था
देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 फरवरी को शिप्रा नदी के पुल पर दो अज्ञात बदमाशों ने व्यक्ति को चाकू दिखाकर मोबाइल व नगदी की लूट की थी।
शहर में लूट की वारदातों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसपी कृष्णावेणी देशावतु ने आरोपीयों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अनिलसिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक योगेंद्रसिंह सिसौदिया व इंचार्ज थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उप निरीक्षक श्रीपालसिंह परिहार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर से मिली सुचना से आरोपितों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने कृष्णा उर्फ मांगीलाल पिता गोपालाल उम्र 28 निवासी ग्राम पिपलोदा थाना नरवर जिला उज्जैन हाल मुकाम नागूखेड़ी बायपास, संजू पिता इंद्रेश खाती उम्र 38 निवासी ग्राम मडोद थाना सांवेर जिला इन्दौर हाल मुकाम बस स्टैंड प्रतीक्षालय थाना कोतवाली देवास को गिरफ्तार किया। उक्त आरोपिगण के विरूद्व थाना कोतवाली देवास, थाना भंवरकुआं जिला इन्दौर, थाना जीआरपी जिला इन्दौर, थाना तराना जिला उज्जैन में भी चोरी एवं लूट के अपराध दर्ज है।आरोपित नशा करने के उपरांत दोपहिया वाहन से शहर एवं आसपास के क्षेत्र में मौका मिलने पर लूट व चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपितों के पास से मोबाइल, चाकू, आधार कार्ड, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का माइस्ट्रो स्कूटर जब्त किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.