आलीशान कोठी कुछ ही समय में हुई जमीनदोज,
कलेक्टर एसपी की मौजूदगी में तोड़ी गई कोठी,
पूर्व महापौर सुभाष शर्मा लिस्टेड गुंडे की आलीशान कोठी पर हो रही कार्यवाई को मौके पर रुकवाने पहुंचे,
सुभाष शर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाया की भाजपाइयों को निशाना बना जा रहा है।
कलेक्टर एसपी की मौजूदगी में तोड़ी गई कोठी,
पूर्व महापौर सुभाष शर्मा लिस्टेड गुंडे की आलीशान कोठी पर हो रही कार्यवाई को मौके पर रुकवाने पहुंचे,
सुभाष शर्मा ने प्रशासन पर आरोप लगाया की भाजपाइयों को निशाना बना जा रहा है।
देवास। उज्जैन रोड बाईपास पर आईटीओ ऑफिस के सामने लिस्टेड गुंडा नाना बागरी का फार्म हाउस था जिस पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला और देखते ही देखते आलीशान कोठी को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान पूर्व महापौर सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे और प्रशासन की कार्रवाई को अवैधानिक बताया एसपी ने नाना बागरी को लिस्टेड गुंडा बताया। एसपी ने कहा की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति हैं इसलिए तोड़ा जा रहा हैं। इसके पहले भी नाना बागरी का बीएनपी रोड स्थित मकान के पास बनी अवैध दुकान व गार्डन को तोड़ा गया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.