गुरुवार, 23 जनवरी 2020

Video | Dewas - शौकत हुसैन के नेतृत्व में शहर कांग्रेस ने जलाया सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का पुलता | Kosar Express


देवास। विगत दिनों जिला योजना समिति की बैठक में देवास शाजापुर क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के साथ अमर्यादित व्यवहार किया, वही मीडिया के सामने प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो एक सांसद की गरिमा के विपरीत  रहा है इसके पहले किसी भी सांसद या भारतीय जनता पार्टी के नेता ने वर्मा के खिलाफ इस तरह की बयान बाजी कभी नहीं की है। इसी से क्षुब्ध गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सयाजी द्वार पर सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला  जलाया ।इसी के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अरविंद चौहान को सौंपा। इसके पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान सिंह चावड़ा, अजीत भल्ला ने संबोधित करते हुए मांग की के सांसद सोलंकी को तत्काल जिला योजना समिति सहित अन्य समितियों से तत्काल हटाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.