गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

Video | Dewas - हजरत काली मस्जिद सरकार पर उर्स सम्पन्न | Kosar Express



देवास। हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक स्थान हजरत काली मस्जिद सरकार (शाने मालवा) रहमतुल्लाह-अलै है का 41 वां उर्स मुबारक 26 दिसंबर, गुरूवार को सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष अनुसार कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें कव्वाल उस्ताद मुन्नवर मासूम इंटरनेशनल कव्वाल एंड पार्टी टीवी सिंगर मुंबई द्वारा सुफियाना कलाम एवं गजल की प्रस्तुत दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.