Wednesday 20 November 2019

Video | अंतरराष्ट्रीय पंजाकुश्ती में देवास के खिलाडिय़ों को बड़ी सफलता | Kosar Express



देवास। मुम्बई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा शेरू क्लासिक जो कि में लॉयन्स जिम एंड स्पोर्ट्स क्लब के शाहबाज़ ख़ाँन ने 90 किग्रा में गोल्ड मैडल ओर मुजाहिद शेख ने 80 किग्रा में ब्रॉन्ज मैडल पर कब्ज़ा जमाकर शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। मध्यप्रदेश पंजाकुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर शेखावत एवं सचिव तारिक़ खान ने बताया कि ये स्पर्धा भारतीय पंजाकुश्ती संघ के अध्यक्ष हाशिम रेज़ा ज़ेबिथ के नेतृत्व में आयोजित हुई। शेरू क्लासिक एक्सपो में अभिनेता सलमान खान, मिस्टर ओलम्पिया फील हीथ फिटनेस मॉडल शेरगी कॉन्स्टेंस मुख्य अतिथि थे।  खिलाडिय़ों के देवास आगमन पर दीपक बैरागी, शादाब जेके एवं अन्य शहरवासियों ने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत कर बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.