इमाम हुसैन की याद में निकाला गया परचम जुलूस
देवास। मोहर्रम की 8 तारीख रविवार को रात में इमाम हुसैन की याद में अलोट पायगा स्कूल के सामने से परचम जुलूस निकाला गया। जुलूस आलोट पायगा से शुरू हो कर पठान कुआ, नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, शुक्रवारिया हाट, कोहिनूर चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, पत्ती बाजार, जवाहर चौक होता हुआ पुन: आलोट पायगा पहुंचकर संपन्न हुआ।
जुलूस में हजारों की संख्या में लोग ने शामिल हुए। जुलूस में युवा और वरिष्ठजन हाथ में हरे रंग का परचम (झंडा) लिए चल रहे थे। साथ ही या हुसैन, या हुसैन, नारा-ए-तकबीर अल्ला हो अकबर के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस का जगह-जगह चौराहे पर मंच लगाकर पुष्पवर्षा कर इस्तकबाल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.