Saturday 10 August 2019

Video | Dewas - युवक ने अपने ही हाथों से काटा खुद का गला, हुई मौत | Kosar Express


देवास। सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ईटावा के अर्जुन नगर में उस समय अफरा तफरी और दहशत का माहौल हो गया जब वही के रहने वाले एक युवक का गला कटा हुआ शव खुद के ही घर में संदिग्ध अवस्था में मिला । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची और शव को पोस्टमार्टम के जिले जिला अस्पताल पहुँचवाया । मृतक युवक का नाम रफीक बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 34 वर्ष बताई जा रही है । जब युवक की मौत हुई उस समय बताया जा रहा है, कि युवक घर में अकेला था । पुलिस और परिजन इसे प्राथमिक दृष्टया आत्महत्या ही मान रहे हैं, और यह आशंका जताई जा रही है, कि युवक ने खुद अपने ही हाथो से दराते से खुद का गला रेत लिया है । बताया यह भी जा रहा है, कि युवक की मानसिक सन्तुलन ठीक नही था, और वो सायको टाईप का था । फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी हैं, कि आखरी वास्तविकता में घटनाक्रम किया हुआ है........ क्या वाकई में युवक ने खुद का गला काट लिया है, या फिर किसी और ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी है, यह फिलहाल जांच का विषय बना हुआ है ।

1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.