Friday 2 August 2019

Dewas - औद्योगिक थाना क्षेत्र से अवैध शराब जप्त, आबकारी विभाग की बड़ी सफलता | Kosar Express


देवास। अवैध शराब की कीमत ₹45000 आबकारी विभाग देवास द्वारा कलेक्टर महोदय जिला देवास के निर्देश पर अवैध मदिरा के संग्रहण एवं विक्रय  के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं,  आबकारी उप निरीक्षक व्रत देवास सुश्री राजकुमारी मंडलोई को पिछले दिनों से यह सूचना प्राप्त हो रही थी की रसूलपुर में एक मकान में अवैध रूप से मदिरा संग्रह कर रखी गई हैं, इस हेतु सूश्री मंडलोई द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सूचना की पुष्टि की गई तथा सहायक आबकारी आयुक्त से विक्रमदीप सांगर द्वारा उक्त सूचना पर कार्रवाई करने हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह जादोन के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया दल द्वारा शाम उक्त मकान पर अचानक दबिश दी गई तो मकान पर ताला लगा पाया गया ताला  तोड़कर  उक्त मकान की तलाशी लेने पर 15 पेटी देशी मदिरा प्लेन (135 बल्क लीटर) जिसकी कीमत लगभग ₹45000 है बरामद की गई। उक्त मकान के अज्ञात स्वामी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, आबकारी उप निरीक्षक महेश पटेल, डी पी सिंह, दिनेश कुमार भार्गव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल तथा नगर सैनिक अनिल अकोदिया एवं नितिन चावड़ा सम्मिलित थे। इस प्रकार की  कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.